Gold Silver

अर्जुन मेघवाल बनाम देवीसिंह भाटी : सियासी सरगर्मियां के बीच रामा श्यामा का दौर !, नाम नहीं लिए बिना किया स्पष्ट इशारा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर की राजनीति के दो ध्रूव एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं। अर्जुन मेघवाल और देवी सिंह भाटी के बीच आपसी खींचतान बढ़ती जा रही है । सियासी सरगर्मियां के बीच रामा श्यामा का दौर जारी है । आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नाम नहीं लिए बिना देवीसिंह भाटी पर स्पष्ट इशारा किया । मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मानगढ़ में सभा ऐतिहासिक होगी । कहा कि मिस कॉल कर कई भी कोई बन सकता है हमारी पार्टी का सदस्य , लेकिन उसके बाद के लिए भी नियम तय हैं । उन्होंने बताया कि उसके मानक होते है कोई नेता यदि पार्टी छोड़ता है उसके बाद आना चाहता है तो उसको लेकर तमाम स्तर पर फीडबैक लिया जाता है उसके बाद ही तय होता है। हालाँकि केन्द्रीय मंत्री ने नाम नहीं लिया लेकिन इशारा इस बार स्पष्ट था ।

Join Whatsapp 26