सट्टे की खाईवाले करते एक जने को पकड़ा






कोलायत। पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर के जोस मोहन तथा पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसार गतिविधियों के विरुद्व चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोलायत पुलिस ने सट्टे पर कार्यवाही करते हुए एक जने को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर तथा ओमप्रकाश वृत्ताधिकारी वृत कोलायत के निर्देशानुसार थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में सउनि जीवराज द्वारा कोलायत के मुख्य बाजार में सट्टे की खाईवाली करने वाले एक युवक को पकड़ा है। उसके कब्जे से 9300 रुपये बरामद किये है। थानाधिकारी ने बताया कि कोलायत पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों तथा मादक पदार्थों के विरुद्व कार्रवाही लगातार जारी रहेगी। पंचायती चुनावों को ध्यान रखते हुए आगे ये कार्यवाही जारी रहेगी।


