घर में घुसकर 55 वर्षीय युवक के साथ की मारपीट





बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र मे कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू में एक घर में घुसे लोगों ने 55 वर्षीय शख्स के साथ लाठी व अन्य हथियारों से मारपीट को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। इस संबंध में पीडि़त की ओर से बज्जू पुलिस थाने में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बज्जू तेजपूरा निवासी तेजसिंह पुत्र बिशनसिंह (55) ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि ओमप्रकाश पुत्र रूपाराम, गिरधारीलाल पुत्र भंवरलाल व शिवलाल पुत्र भंवरलाल रात के समय में हाथों में लाठी व जेई लेकर उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटका और थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 323, 392, 341, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एससआई जगदीश प्रसाद कर रहे है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



