Gold Silver

बीकानेर में एटीएम हुए खाली, त्योहार का दिन, सभी बैंकों में शनिवार से चार दिवसीय अवकाश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शनिवार, रविवार, के बाद दीपावली के त्योहार की सोमवार व मंगलवार तक सभी बैंकों में चार दिवसीय अवकाश है। क्षेत्र में एटीएम आज ही खाली हो जाने से आने से नागरिक खासे परेशान हुए है। अनेक एटीएम खाली होने की सूचनाएं प्राप्त हुई और ऐसे में एसबीआई बैंक ने त्योहार को देखते हुए नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई। आज छुट्टी के दिन ब्रांच विशेष अनुमति लेकर ब्रांच शाखा खोल कर एटीएम को 2 बार भरवाया गया। ओला ने बताया कि शनिवार शाम को एटीएम भरा गया जो आज सुबह 11 बजे ही खाली हो गया। दोपहर 2 बजे पुनः कैश रिक्त हो गया तो तीसरी बार कैश भर गया। ओला ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए पूरा प्रयास रहेगा कि आगामी दो भी एटीएम में कैश किसी स्थिति में शून्य ना हो। दिन भर एटीएम के बाहर लंबी कतार लगी रही व ग्राहकों ने बैंक मैनेजर का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26