
दीपावली के मौके पर सर्दी ने दी दस्तक, अब बढ़ेगी ठंड, पी॰बी॰एम॰ के डाक्टर्स ने जारी किया अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते राजस्थान में दीपावली के मौके पर सर्दी ने दस्तक दे दी है। ठंडी हवाओं ने अभी से असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के 16 शहरों का न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच आ गया है। सबसे ठंडी रात सीकर, जालोर-संगरिया, चित्तौड़गढ़ और चूरू में रही है।
दीवाली पर साफ रहेगा मौसम
दीपावली के मौके पर रविवार से लेकर 27 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक मौसम ड्राई रहने की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश नहीं होगी। दिवाली बाद धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी।
बढ़ेगी ठंड, पी॰बी॰एम॰ के डाक्टर्स ने जारी किया अलर्ट
ठंड बढ़ने के साथ ही पी॰बी॰एम॰ के डाक्टर्स ने अलर्ट जारी किया है । उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है ।
शीतलहर का असर नवंबर के आखिरी सप्ताह से
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर में पड़ने वाली शीतलहर का असर नवंबर के आखिरी सप्ताह में ही देखने को मिल सकता है। करीब 20-25 दिन पहले शीतलहर पड़नी शुरू हो जाएगी। 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक सामान्य तौर पर राजस्थान में कई जगह पारा जमाव बिन्दु पर चला जाता है। गलन वाली कड़ाके की ठंड पड़ती है। माना जा रहा है इस बार प्रदेश में शीतलहर लंबे वक्त तक रहेगी।


