सक्सेना के बाड़े में चोर ने दिखाया अपना हुनर






बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है लेकिन अब तक कई चोरियों के मामले पुलिस की पकड़ से दूर है चोरियों आये दिन हो रही है लेकिन चोर पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे है। इसके चलते नाल के कावनी गांव में स्थित एक बाड़े में चोर में अपना हुनर दिखाते हुए वहां रखे सामान को चोरी कर ले गया। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी निवासी हाल मैनेजर स्ट्रकचरर्ल प्रा. लि. के आशीष सक्सेना पुत्र विजय कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि एक बाड़े में उनका सामान रखा हुआ था जिसमें इंसूलेटर, कण्डकटर आदि सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भीखसिंह को दी गई है।


