अगले तीन दिन में सर्दी होगी तेज,मिनिमम टैंप्रेचर पहुंचा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे

अगले तीन दिन में सर्दी होगी तेज,मिनिमम टैंप्रेचर पहुंचा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे

श्रीगंगानगर। अगले तीन दिन में सर्दी के तेवर तीखे हो सकते हैं। इलाके में हिमालय के पश्चिम की तरफ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। इसके असर से तापमान में और गिरावट आएगी। ऐसे में सर्दी के तेवर तीखे होने की संभावना है। पिछले छह दिन से मिनिमम टैंप्रेचर बीस डिग्री सेल्सियस से नीचे ही बना हुआ है। तेज सर्दी का असर यह हुआ है कि पंखों की स्पीड बहुत कम हो गई है। वहीं अल सुबह सडक़ों पर वॉक पर निकलने वाले लोग ऊनी कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं।
तापमान में आएगी गिरावट
अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। अभी यह 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। शनिवार को मिनिमम टैंप्रेचर 17.8 डिग्री सेल्सियस था वहीं इससे पहले 21 अक्टूबर को यह 16.9 डिग्री सेल्सियस पर ही पहुंच गया। वेदर एक्सपट्र्स के अनुसार वैसे तो इन दिनों में तापमान में कमी आती ही है लेकिन इस बार यह कुछ तेजी से आ रही है। इस बार सर्दी के असर के चलते पंखों की स्पीड कम हो गई है। रात के समय लोग ओढऩे लगे हैं।
अल सुबह स्वेटर, कोट का होने लगा उपयोग
अल सुबह इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोग अब स्वेटर और कोट का उपयोग करने लगे हैं। वहीं सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले और खेतों से सब्जियां लेकर मंडी पहुंचने वाले किसान भी ऊनी कपड़े पहने हुए नजर आए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |