शहर के 11 नामी बिजनेसमैनों को पुलिस ने देर रात जुआ खेलते पकड़ा, लाखों रुपये बरामद किये

शहर के 11 नामी बिजनेसमैनों को पुलिस ने देर रात जुआ खेलते पकड़ा, लाखों रुपये बरामद किये

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने शनिवार को ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे 11 नामी व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। यह सभी बजरंग विहार स्थित मैसर्स श्रीराम बिल्डर्स एंड डवलपर्स के ऑफिस में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3.01 लाख रुपए नकद बरामद किए है।पुलिस ने यहां दबिश देकर आशीष अग्रवाल (31) निवासी दयाल नगर गोपालपुरा बाईपास महेश नगर , सचिन गर्ग (34) निवासी भृगु नगर डीसीएम चित्रकूट, विशाल व्यास (43) निवासी केशव विहार जवाहर सर्किल, रवि राजोरिया (29) निवासी कालीदास मार्ग ब्रह्मपुरी, शुभम गुप्ता (28) निवासी हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर, कल्पनाथ (27) निवासी एकता लोज स्टेशन रोड सदर, प्रदीप खंडेलवाल (50) निवासी विश्वेसरिया नगर शिप्रापथ, अजय सोनी (29) निवासी गायत्री नगर दुर्गापुरा शिप्रापथ, हिमांशु गोयल (27) निवासी त्रिपोलिया गेट सांगानेर, राहुल भाटिया (28) निवासी जवाहर नगर और करण सुरोलिया (29) निवासी तिलक नगर मोतीडूंगरी को गिरफ्तार कर इनके पास से 3.01 लाख रुपए नकद बरामद किए है। गिरफ्तार जुआरी शहर के नामचीन रियल एस्टेट और ज्वैलर्स और जवाहरात कारोबारी है। जुआ खेलने के लिए सुरक्षित स्थान पर अपना शौक पुरा करने के लिए रियल एस्टेट कारोबारी आशीष अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल ऑफिस को जुआघर बनाया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |