
बीकानेर / गैराज के पास सो रहे व्यक्तियों पर जानलेवा हमला, दो गिरफ़्तार, चार नाबालिग निरूद्ध





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नयाशहर थाना इलाक़े में रात को गैराज के पास सो रहे व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार नाबालिग निरूद्ध किया है। पुलिस ने 19 अक्टूबर को प्रार्थी बंशीलाल द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जांच के दौरान भानी जी बाडी निवासी जयवीर नाथ और सर्वोदय बस्ती निवासी मोईन खान को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को निरूद्ध किया है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 18 अक्टूबर को उसके पडौसी रोधर मोटर गैरेज के साथ कचरे की बात को लेकर बोलचाल हो गयी थी। जिसके बाद प्रार्थी व उसके कर्मचारी गैराज बंद सो गए लेकिन मालिक घर चला गया। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपी एकराय होकर आए ओर हथियारों से मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला किया था। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई बनवारीलाल, हंसराज हैड कांस्टेबल, राजाराम, सुरेन्द्र कुमार, नवदीप कुमार, महेश, धर्माराम शामिल थे।


