
बीकानेर का चर्चित मामला : लूट की कहानी में शामिल तीसरे शातिर को धर दबोचा







खुलासा न्यूज़, बीकानेर।जिले के चर्चित मामलों में से एक सरसों चोरी के मामले में गजनेर पुलिस ने एक और शातिर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 100 क्विंटल 50 किलो सरसों बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार सउनि ओमप्रकाश मय टीम ने फूलदेसर निवासी सुनील विश्रोई को गिरफ्तार कर उससे 100 क्विंटल 50 किलो सरसों बरामद की गई। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेसी करवा दिया गया। जोगेंद्र जाखड़ ने बताया कि इससे पहले ट्रक मालिक विक्रमसिंह व मुख्य आरोपी पुखराज नाई को पहले ही सउनि ओमप्रकाश मय टीम गिरफ्तार कर लाई थी। अब कुल बरामदगी करीब तीन सौ क्विंटल हो गई है।
यह है पूरा मामला
सिरसा निवासी यगनेा बिठ्ठल ने रिपोर्ट दी थी कि सरकार से खरीदी गई करीब पंद्रह लाख रूपयों की सरसों से भरा ट्रक मिलीभगत कर खुर्द-बुर्द किया गया है, जिसमें ट्रक मालिक व अन्य शामिल है। ज्ञात रहे कि आरोपियों ने गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी रची थी।


