झूठे मुकदमे और अपने ससुराल वालों तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

झूठे मुकदमे और अपने ससुराल वालों तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा।

बीकानेर।झूठे मुकदमे और अपने ससुराल वालों तंग आकर महिला ने की आत्महत्या शव का पोस्टमार्टम होगा दुबारा। आज लुणकनसर थाने में शंकरलाल पुत्र लिखमाराम मेघवाल उम्र 29 वर्ष निवासी मोलानीया पीएस जामसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई मेरी बहन मंजू की शादी दिनांक 26 जून 2007 को खेड़ा निवासी बृजलाल पुत्र कालूराम मेघवाल उम्र 38 वर्ष के साथ हुई। शादी के बाद मेरी बहन को परेशान करते थे। परेशान करने वालों में उसकी सास शांति देवी देवर बनवारी लाल और उसकी पत्नी सुमन रोज टॉर्चर करते थे और घर से बेदखल करने की नियत रखते थे। इन तीनों ने मिलकर मेरी बहन और उसके पति और देवर मुखराम के खिलाफ झूठा मुकदमा कर दिया। मुकदमे के साथ-साथ घर से बेदखल कर और घर पर कब्जा कर लिया। इस प्रकरण से दुखी होकर मेरी बहन ने पानी के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। लाश के साथ सुसाइड नोट ही मिला जिसमें उसने लिखा हुआ था झूठे मुकदमे के कारण मैं आत्महत्या कर रही हूं। मृतका की दोबारा पोस्टमार्टम जांच करवाई जा रही है। मामले की जांच लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नानकराम कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |