
किसान के जेब से पचास हजार रूपये निकालकर लड़का हुआ फरार





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।लूणकरणसर न्यायालय परिसर के पास जीएसटी के जेब से ₹50000 निकाल के लड़का फरार। आज लुणकनसर थाने में परिवादी नानूराम पुत्र फंसा राम जाति जाट निवासी रामनगर तहसील छतरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को लूणकरणसर से महादेव वाली जाने वाली बस में जाने वाला था। बस कोर्ट के सामने खड़ी होती है। 1:48 पर मैं समान बस में डाल रहा था तभी एक लड़का आया मेरी जेब में हाथ डालकर रुपयों की थैली लेकर फरार हो गया। मैं ने शोर मचाया उसका पीछा भी किया लेकिन लड़का वहां से ओझल हो गया। मेरी हथेली में ₹200 की दो बंडल ₹500 के 20 नोट थे। चोरी का घटनाएं लूणकरणसर में आए दिन हो रही है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


