एक बार फिर खुलासा की खबर पर लगी मोहर/जुआरियों पर फिर बड़ी कार्यवाही, एक साथ पकड़े 20 जुआरी, शहर में जुआरियों की आई शामत

एक बार फिर खुलासा की खबर पर लगी मोहर/जुआरियों पर फिर बड़ी कार्यवाही, एक साथ पकड़े 20 जुआरी, शहर में जुआरियों की आई शामत

बीकानेर। एसपी योगेश यादव व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के शहर में जुए पर पूर्ण पाबंदी को लेकर सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देशों के बाद सभी थानाधिकारी अलर्ट मोड पर है सभी ने अपने मुखबिर तंत्रों को अलर्ट कर दिया है की इलाके में कही पर जुए का खेल नहीं हो। बुधवार को कोतवाली पुलिस व डीएसटी ने मिलकर मोहता सराय में एक बाड़े में जुए खेल रहे 43 जनों को दबोचा तो वहीं गुरुवार रात को नयाशहर पुलिस ने गोटी व ताश के पत्तों पर चल रहे घर में जुए पर दबिश देकर करीब 20 जुआरियों को दबोचा है। खुलासा ने बुधवार को ही खबर प्रकाशित कर पुलिस का ध्यान जस्सूसर गेट पर हो रहे जुएघर की तरफ करवाया और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही की। जानकारी ऐसी मिली है कि एसपी योगेश यादव की स्पेशल टीम ने धावा बोल कर यह कार्यवाही की है। स्पेशल टीम के एएसआई सुभाष यादव ने बताया कि वैद्य मघाराम कॉलोनी जस्सूसर गेट के पर एक दुकान में यह जुआ घर चल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो मौके पर 20 जने जुए खेल रहे थे पुलिस ने सभी को पकड़ कर उनके कब्जे से करीब 36 590 हजार रुपये नगद बरामद किये है।
इनको पकड़ा
महादेव नाई, रोहित पारीक, तेजूसिंह, सोनू शर्मा, सुरेन्द्र, सोरभ, श्याम कुम्हार, मांगूराम, पवन कुमार, निखिल, राजू नायक, श्रवण नायक, अहमद अली, मुमताज अली, करणाराम जाट, निजाम, रमजान, धर्मप्रति, गणेश जावा व सुनील वाल्मीकि को दबोचा।
यह थी टीम
सीआई तेजपाल सिंह, एएसआई अशोक अदलान, राजाराम, हंसराज, रमेश बीठू, अनिल, एएसआई सुभाष, लालाराम आदि थे

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |