
बीकानेर से खबर / दहेज हत्या के प्रकरण में ससुर गिरफ्तार,आरोपी से पुलिस कर रही गहनता से अनुसंधान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दहेज हत्या के प्रकरण में ससुर को गिरफ्तार किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में वांछित आरोपी राजूराम पुत्र मांगीलाल जाति भार्गव उम्र 44 साल निवासी कुम्हारों का चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को आज बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर वृताधिकारी नोखा द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा हैं। बता दें कि इस प्रकरण में मृतका सोनू की हत्या करने के आरोपी पति जसवन्त उर्फ पिन्टू पुत्र राजूराम जाति भार्गव उम्र 23 साल निवासी कुम्हारों का चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था ।
यह है पूरा मामला
बंजरगलाल पुत्र बुधाराम जाति भार्गव उम्र 45 साल निवासी कालू पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि उसकी पुत्री सोनू की शादी 24.05.2021 को जसवन्त उर्फ पिन्टु पुत्र राजुराम के साथ हुई थी। शादी मे सोनू के ससुराल पक्ष को मेरी हैसियत अनुसार काफी सोना सोने के व चांदी का समान व सभी तहर के घरेलु समान दिया मेरी पुत्री ससुराल नोखा आने जाने लग गई। ससुराल मे मेरी पुत्री सोनू को उसका पति जसवन्त उर्फ पिन्टु पुत्र राजुराम व ससुर राजुराम पुत्र मांगीलाल भार्गव निवासी कुम्हारौ का चौक नोखा और ज्यादा तंग परेशान करते रहते कई बार मेरी पुत्री को दोनो ने मारपीट की व मेरी पुत्री को ससुराल में उसके पति व ससुर ने मार दिया है।


