त्यौहारी सीजन में रोशनीघर चौराहे से पोस्ट ऑफ़िस तक लगा लम्बा जाम, क्या रमेश सर्वटा लेंगे एक्शन, देखें विडीओ

त्यौहारी सीजन में रोशनीघर चौराहे से पोस्ट ऑफ़िस तक लगा लम्बा जाम, क्या रमेश सर्वटा लेंगे एक्शन, देखें विडीओ

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । त्यौहारी सीजन में रोशनीघर चौराहे से पोस्ट ऑफ़िस तक ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई। इस मुख्य सड़क पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन रोककर सभी खड़े हो गए। शहरवासी परेशान होने लगे। यहाँ अक्सर जाम लगा रहता है , त्यौहारी सीजन में लम्बा जाम लग जाता है । ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होने के बाद भी यहाँ कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते है, इसका नतीजा यह रहता है की ट्रैफिक कंट्रोल करने में नाकाम । अब देखने वाली बात यह होगी की ट्रैफ़िक इंचार्ज रमेश सर्वटा एक्शन लेंगे ?

इनका कहना है :
त्योहारी सीजन में ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है । रोशनीघर चौराहे से पोस्ट ऑफ़िस तक जाम लगने की बात सामने आई है , त्वरित समाधान किया जाएगा ।
– रमेश सर्वटा, ट्रैफ़िक इंचार्ज , बीकानेर

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |