
बीकानेर : ‘बी.डी.ओ. इंदा ने खुद घटना को दिया अंजाम , एसपी साहब इनके बयान लेते ही हो जाएगा पर्दाफाश’






– दो घंटे तक एडवोकेट ने उत्पात मचाया तो बीडीओ साहब ने क्यों नहीं बुलाई पुलिस ?
– सवालों के कटघरे में बीडीओ भोमसिंह इंदा
बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह इंदा द्वारा एडवोकेट गणेशदान बीठू पर राजकार्य में बाधा, मारपीट सहित कई धाराओं में दर्ज कराए गए मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। इस मामले के विरोध में आज यानी गुरुवार को नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा को ज्ञापन देकर एफआईआर नं. 3/20 पुलिस थाना जेएनवीसी की जांच निष्पक्ष अधिकारी से करवाने की मांग की । साथ ही बी.डी.ओ. इंदा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीति षड्यंत्र के चलते बी.डी.ओ खुद ने घटना को अंजाम दिया है और सरकारी सम्पति को स्वयं ने तोड़ा है। ऐसे में घटनास्थल पर मौजूद व्यक्तियों के बयान लेने से बी.डी.ओ इंदा के झूठे मुकदमे का पर्दाफाश हो जाएगा। एसपी शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।
‘आरटीआई मांगने के कारण बीडीओ रखता है मुझसे खुन्दक’
एडवोकेट गणेशदान बीठू ने एसपी शर्मा को बताया कि बीडीओ इंदा मुझे व्यक्ति गत रंजिश रखता है क्योंकि मैंने इनके द्वारा गाईडलाइन से बाहर जाकर किये जाने वाले कामों की लिखित में जिला प्रशासन से लेकर सीएमओ तक शिकायत की है। तथा आरटीआई कार्यकर्ता होने के कारण इनकी एवं ग्राम पंचायत सींथल की आरटीआई मांगी है। इस कारण से भोमसिंह इन्दा मुझसे खुन्दक रखता है।
सरपंच चुनाव से वंचित रखने के लिए बीडीओ ने दर्ज करवाया मुकदमा : बीठू
एडवोकेट बीठू ने बीडीओ इन्दा पर सनसनीखेज आरोप लगाया कि मेरे गांव में होने जा रहे सरपंच चुनाव से मेरे परिवार को वंचित करने के लिए बीडीओ ने झूठा मुकदमा मेरे खिलाफ दर्ज करवाया ताकि मेरा परिवार सरपंच चुनाव में भाग नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि बीडीओ ने मात्र राजनैतिक दबाव के एवं व्यक्तिगत रूप से मेरे केा निशाना बनाया है।
इन व्यक्तियों के बयान लेने से हो जाएगा पर्दाफाश
एडवोकेट गणेशदान बीठू ने एसपी प्रदीप मोहन शर्मा को ज्ञाापन देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए कहा कि मौकास्थल पर मौजूद व्यक्तियों के बयान लेने से मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी।
इन बिन्दुओं की जांच करवाने की मांग
– मौकास्थल पर जामसर के पूर्व सरपंच रफीक शाह, गोविन्दसिंह भाटी, लेखाधिकारी विजय कुमार, तेजरासर निवासी जगदीश जाखड़ एवं उनके भाई मुखराम जाखड़, जामसर के निवासी रफीक शाह, पलाना निवासी रामचन्द्र नाई से पूछताछ कर बयान पत्रावली में शामिल करने की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि मौकास्थल पर मौजूद इन व्यक्तियों के बयानों से मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
दो घंटे उत्पात मचाया तो पुलिस को क्यों नहीं दी इत्तला
एडवोकेट बीठू ने कहा कि बीडीओ इंदा ने एफआईआर में हवाला दिया कि मैंने दो घंटे तक वहीं पर उत्पात मचाया। जब मैं वहां पर दो घंटे उत्पात मचाया रहा तब बीडीओ ने घटनास्थल से महज 300 मीटर दूरी पर स्थिति जेएनवीसी थाने में किसी प्रकार से सूचना क्यों नहीं दी और बीडीओ पुलिस से वाकिफ है। पुलिस विभाग में नौकरी की है। फिर भी 100 नम्बर पर फोन करके मौके पर उत्पात मचाने वाले को गिरफ्तार क्यों नहीं करवाया ?


