Gold Silver

RBSE 10वीं-12वीं स्टूडेंट्स के आई ज़रूरी खबर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं एग्जाम के ऑनलाईन आवेदन फार्म में हुई त्रुटियों को सुधारने का नि:शुल्क अवसर दिया गया है। इसके लिए स्टूडेन्ट्स 10 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के अनुसार, संशोधन एक बार लॉक करने के पश्चात् दोबारा किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में सूचना बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।

 

इन 11 प्रकार की पूर्व में भरी गई ऑनलाईन सूचनाओं में संशोधन किए जा सकेंगे…

पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग)

लिंग (Gender)
माध्यम (Medium)

बी.पी.एल. (B. P. L.)

• जाति श्रेणी (Cast Category )

• पता व फोन नम्बर

• अन्य (Other Special Code) (टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर)

• श्रेणी (Category )

• पूर्व शैक्षणिक योग्यता

• फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग

• पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक / दिनांक आदि । आवेदन पत्र में पूर्व में भरी गई इन 5 सूचनाओं में संशोधन नहीं किए जा सकेंगे

• परीक्षार्थी के नाम एवं जन्मतिथि •

• प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क अपेक्षित हैं

• अतिरिक्त विषय (Additional Subject) नहीं जोड़ा जा सकेगा

वर्ग परिवर्तन की स्थिति में प्रायोगिक विषय के कारण यदि शुल्क पृथक से जमा कराने की स्थिति बनती है तो संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

• ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाईन संशोधन नहीं किए जा सकेंगे।

Join Whatsapp 26