
राजनीति के दो विरोधी भाटी और मेघवाल आमने-सामने: बीकानेर की सियासत में हो रही इसकी जबरदस्त चर्चा, पुलिस के लिए बन सकती है मुश्किल स्थिति !






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । केन्द्रीय मंत्री की बैठक में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का समर्थकों के साथ घुसने का मामले को लेकर बीकानेर की सियासत में इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है । हालाँकि पुलिस के लिए मुश्किल स्थिति बन सकती है । एक पक्ष केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के धैर्य की तारीफ़ कर रहा है और
दे रहे दलील कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को मीटिंग ने नहीं घुसना चाहिए था। मेघवाल इस मामले को संसदीय विशेषाधिकर समिति में ले गए तो हो दिक्कत हो सकती है।वही सोशल मीडिया में पूर्व मंत्री भाटी के समर्थक भाटी के पक्ष में जुटे है और भाटी के एक्ट हो जायज़ ठहरा रहे है । हालाँकि भाटी सात बार विधायक रहे है क्या सोच समझकर लिया आज का फ़ैसला ?
दरअसल, भाटी और मेघवाल दोनों के बीच जबर्दस्त विरोध है। एक वक्त दोनों भाजपा में थे लेकिन अर्जुनराम मेघवाल को टिकट मिलने के बाद भाटी ने विरोध किया। यहां तक कि सभाएं करके अर्जुनराम को वोट नहीं देने की अपील की। पिछले दिनों जब भाटी को भाजपा में शामिल करने की तैयारी हुई लेकिन वो शामिल नहीं हो सके। इसका कारण भी मेघवाल को बताया जा रहा है।


