
बीकानेर से ख़बर- नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया, जिसके बाद आरोपी सामूहिक रूप से बलात्कार किया। पांचू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये घटना 7 जनवरी की दोपहर 12.30 बजे की है। इस मामले की जांच आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नोखा नेमसिंह चौहान कर रहे है।
पीडि़ता के परिजनों का आरोप है कि मनोज कुमार पुत्र फरसाराम मेघवाल व नारायणराम मेघवाल ने नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया जिसके बाद सामूहिक बलात्कार किया। इस पर पांचू पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


