Gold Silver

D.El.Ed परीक्षा का टाईम टेबल जारी

बीकानेर। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन (D.El.Ed.) के सेकंड इयर के एग्जाम दस नवम्बर से शुरू होंगे और 19 नवम्बर तक चलेंगे। इस दौरान सिर्फ एक रविवार का अवकाश रहेगा, जबकि शेष दिन लगातार एग्जाम तय किए गए हैं। इससे स्टूडेंट्स में आक्रोश है कि एग्जाम में एक से दो दिन का अंतराल होना चाहिए था। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं ने टाइम टेबल जारी किया है। इसके मुताबिक सेकंड इयर के रेगुलर, सप्लीमेंटरी सहित सभी तरह के स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा लेंगे। पहले दिन दस नवंबर को बच्चे और सीखना विषय का एग्जाम होगा। जबकि 11 नवंबर को विद्यालय प्रबंधन, संस्कृति और शिक्षण, 12 नवंबर को आधुनिक विश्व में विद्यालय शिक्षा का एग्जाम है। 13 नवम्बर को रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 14 नवंबर से फिर नियमित एग्जाम होंगे। 14 नवंबर को हिन्दी भाषा शिक्षण एवं प्रवीणता, 15 नवंबर को अंग्रेजी भाषा शिक्षण और प्रवीणता, 16 नवंबर को गणित, 17 नवंबर को तृतीय भाषा का एग्जाम होगा। 18 नवंबर को स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा 19 को सामाजिक शिक्षण का एग्जाम होगा। एग्जाम का समय सुबह ग्यारह बजे से दो बजे के बीच रहेगा।

राज्य के दो सौ से ज्यादा डीएलएड कॉलेज में एक साथ एग्जाम होंगे। हर रोज एग्जाम होने से स्टूडेंट्स में नाराजगी है। हर रोज एग्जाम होने से स्टूडेंट्स को तैयारी का अवसर कम मिल पा रहा है।

Join Whatsapp 26