
इस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का निर्णय,देखे विडियो






बीकानेर। गांवो की सरकार को लेकर गुरूवार को नाम वापसी के साथ ही जहां 4 ग्राम पंचायतों ने र्निविरोध सरपंच चुने गए है वहीं दूसरी और एक ग्राम पंचायत के निवासीयों ने तो चुनाव के बहिष्कार की घोषणा तक कर दी है। पूगल पंचायत समिति के भानीपुरा ग्राम पंचायत के गांव रामसर छोटा के ग्रामीणों ने एक जाजम पर बैठ कर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है।
https://youtu.be/HWQ5u8E5V_8
ग्रामीणो मे रोष में है कि रामसर छोटा को भानीपुरा ग्राम पंचायत में शामिल कर दिया गया है। जिसकी वजह यह है कि पूर्व में यह गांव अमरपुरा ग्राम पंचायत मे था जो रामसर छोटा से 9 किमी की दूरी पर है लेकिन भानीपुरा उससे 4 गुणा दूर है ऐसे में ग्रामवासियों को अपने पंचायत सम्बधित कार्य करवाने के लिए भानीपुरा जाना पड़ेगा जो कि शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान करने वाला है। यदि हमारे गांव को वापस अमरपुरा ग्राम पंचायत में शामिल नही किया गया तो हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस संदर्भ में पूर्व में जनप्रतीनीधीयों और प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। बैठक में छैलूसिंह रावला,छगनाराम,मदनसिंह,लुणसिंह,सिराराम समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।


