
बीकानेर से खबर / 31 साल बाद चोर को पकड़ा गया





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। 1991 में श्रीडूंगरगढ़ में हुए एक चोरी प्रकरण में चोर उसी दौरान पकड़ लिया गया था। जमानत पर छूट जाने के बाद चोर पेशी पर नहीं आया और कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया। कॉन्स्टेबल पुनीत व कमलेश ने चोर की खोजबीन करते हुए 31 वर्ष बाद रामावतार पुत्र मुंशी राम मीणा निवासी कालोटा झुंझुनू को नीम का थाना से सोमवार रात पकड़ लिया। दोनों कॉन्स्टेबल चोर को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने आज सुबह पहुंचे है व आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एक दूसरे प्रकरण में 5 वर्ष पुराने एक स्थाई वारंटी 60 वर्षीय पूर्णाराम पुत्र बसताराम नायक निवासी मणकरासर को भी पुनीत व कमलेश ने पकड़ कर जेसी करवाया। बता देवें कांस्टेबल पुनीत ने अनेक स्टैंडिंग वारंटी पकड़े है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |