बीकानेर / कुल्हाड़ी लेकर धमकाया, कईयों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / कुल्हाड़ी लेकर धमकाया, कईयों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र में रास्तों के विवाद भी लगातार बढ़ रहें है और ऐसे में खेत पड़ौसियों में लड़ाई झगड़ा व मारपीट के मामले भी सामने आ रहें है। गांव गुसाईंसर बड़ा निवासी 62 वर्षीय हनुमानाराम पुत्र चीमाराम जाट ने अमृतवासी निवासी व अपने खेत पड़ौसी रामचंद्र पुत्र रामेश्वरलाल जाट उसकी पत्नी झणकारी, पुत्र रामनिवास के खिलाफ अपने भाई दुर्गाराम के पुत्र श्रीराम को रास्ता रोक कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि हनुमानाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दुर्गाराम परिवार सहित खेत में ढाणी बना कर रहता है। 10 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे भाई दुर्गाराम का पुत्र श्रीराम जाट ऊंट गाड़े पर पानी की टंकी भरकर अपनी ढाणी में लेकर आ रहा था। तभी उत्तरी सीमा के पड़ौसी रामचंद्र ने कुल्हाड़ी लेकर रास्ता रोक लिया व मारपीट करने पर उतारू हो गया। आस पास के पड़ौसियों ने बीच बचाव कर श्रीराम छुड़वाया व हमारी ढाणी तक पहुंचाया। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर गालियां देते हुए ढाणी में आ गया तथा उसके खेत से गुजरने वाले पुराने कट्टाणी मार्ग से आने जाने की मनाही करते हुए जान से मारने की धमकियां दी। पार्थी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने हमारे खेत की सींव को काटकर खुर्द बुर्द कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद करने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंप दी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |