
टीचर्स के तबादले करने के लिए ट्रांसफर पॉलिसी तैयार, कब होंगे ? , मंत्री कल्ला ने दिया बड़ा बयान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । टीचर्स के तबादले करने के लिए ट्रांसफर पॉलिसी तैयार कर ली गई है । लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे अन्य राज्यों से तुलना करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में निकट भविष्य में ट्रांसफर होने की उम्मीद खत्म हो रही है।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि हमने पॉलिसी तैयार कर ली है। ये पॉलिसी सरकार को भेजी गई थी, जिस पर अन्य राज्यों से तुलना के सवाल उठाए गए। ऐसे में हमारा विभाग देश के अन्य राज्यों में टीचर्स के ट्रांसफर के लिए बनी पॉलिसी का अध्ययन कर रहा है।


