
बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश फिर मिल रहे है उपभोक्ताओं को





बीकानेर। बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश कुछ दिनों से फिर से भेजे जा रहे है। कोई गिरोह बिजली कम्पनियों के नाम अफवाह फैला रहा है।पता चला है कि बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है ‘प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा. आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 6296949091 पर सम्पर्क करें।’ यह संदेश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इस नम्बरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया। पिछले दिनों कुछ उपभोक्ताओं के धोखाधडी हो चुकी है
BKESL के कमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचे।
बीकेईएसएल इस तरह के कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है ऐसे में उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहे और संदेश में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं करें। वैसे भी बीकेईएसएल बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटने का कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को भेजती है तो उसमें सम्पर्क करने के लिए कोई नम्बर नहीं दिया जाता है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



