पुष्यनक्षत्र पर बंपर धमाका : टी.एम हॉलमार्क ज्वैलर्स पुष्यनक्षत्र के अवसर पर सोने की ज्वैलरी खरीदने पर ग्राहकों को दे रहे है भारी छूट

पुष्यनक्षत्र पर बंपर धमाका : टी.एम हॉलमार्क ज्वैलर्स पुष्यनक्षत्र के अवसर पर सोने की ज्वैलरी खरीदने पर ग्राहकों को दे रहे है भारी छूट

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के जाने माने सोने चांदी के व्यापारी टी.एम हॉलमार्क ज्वैलर्स प्रा. लि. ने हर बार की तरह इस दिवाली पर भी अपने ग्राहकों के लिए सोने की ज्वैलरी खरीदने पर भारी छूट दे रहे है। टी.एम हॉलमार्क ज्वैलर्स के संचालक मोहन लाल तावणियां ने बताया कि पुष्यनक्षत्र के अवसर पर सोने की ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहकों को बाजार के भाव से प्रति 10 ग्राम पर 1100 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। हमारे प्रतिष्ठान टी.एम. हॉलमार्क ज्वैलर्स प्रा. लि. दुकान नं. 206-207 बाबूजी प्लाजा सार्दुल स्कुल के सामने जेलवेल पर आकर्षक व नये फैन्सी डिजाइनों में ठुसी, गलपटिया, आड, पुंची, भुजबंध, रजवाड़ा व जोधपुरी डिजाईन के हाथ से बने आभूषण हर समय तैयार मिलते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |