Gold Silver

बीकानेर में धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है सर्दी, दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ने से लोग वायरल बीमारियों की चपेट में

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ती जा रही है।
अब लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लग गया। वहीं, मौसम शुष्क और साफ रहने से दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। मौसम में दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ने से लोग वायरल बीमारियों की चपेट में भी आ रहे है।

एक तरफ जहां रात में लगातार गिर रहा है और सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं, दिन में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। अलवर, पिलानी, सीकर, बीकानेर, चूरू में दिन के तापमान में पिछले एक सप्ताह में 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है। इन एरिया में जैसे-जैसे नमी का लेवल कम होता जा रहा है, दिन में सूरज की चमक और गर्मी बढ़ती जा रही है। चूरू में 11 अक्टूबर को दिन का अधिकतम तापमान 29.7 था जो अब बढ़कर 34.6 पर पहुंच गया। इसी तरह बीकानेर में अधिकतम तापमान 34 से बढ़कर 37 तक, सीकर में 30 से बढ़कर 33.5 और पिलानी में 30.2 से बढ़कर 33.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। विशेषज्ञों के मुताबिक दिन में तेज गर्मी और रात में सर्दी का ये मौसम वायरल संबंधित बीमारियां भी बढ़ा रहा है।

Join Whatsapp 26