
कल शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद






बीकानेर। विद्युत रखरखवा के चलते एवं ट्री ट्रिमिग हेत मंगलवार सुबह 6.30 बजे से 9.30बजे तक उदयरामस गांव, बाईपास रोड़, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, तीर्थम, नगर निगम, मेहरों का मौहल्ला, कोरियां का बास, अग्रवाल स्कूल, भरत पेट्रोल पम्प, एमडीवी कॉलोनी सेक्टर ए से एफ, आश्रम के पास, मौसम विभाग रोड आदि इलाके में बिजली बंद रहेगी।


