बडे शहर की तर्ज पर बीकानेर में भी पत्नी बदलने का खेल, मना करने पर पत्नी को पीटा

बडे शहर की तर्ज पर बीकानेर में भी पत्नी बदलने का खेल, मना करने पर पत्नी को पीटा

बीकानेर। बीकानेर के एक होटल में पत्नी बदलने (वाइफ स्वैप) जैसा घिनौना खेल हो रहा है। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक महिला ने अपने होटल मैनेजर पति पर ये गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, इसके बाद छानबीन चल रही है। हालांकि बीकानेर पुलिस इस पूरे मामले से खुद को अनजान बता रही है।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उसका पति बीकानेर के होटल में मैनेजर है। पति ने होटल के कमरे में बंद करके मोबाइल छीन लिया। वाइफ स्वेप गेम खेलने के लिए दबाव डाला। मना करने पर पति ने मारपीट की। अप्राकृतिक रूप से शारीरिक संबंध भी बनाए। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति को शराब और ड्रग्स की लत है। इसके चलते वो लडक़ों व लड़कियों दोनों के साथ संबंध बनाता रहता है। वाइफ स्वेप का हिस्सा नहीं बनने पर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके निशान अब तक उसके शरीर पर है। मारपीट के बाद महिला जैसे-तैसे अपने पीहर पहुंच गई, जहां से उसने भोपाल थाने में अमर नामक पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
फाइव स्टार होटल का जिक्र
एफआईआर में महिला ने फाइव स्टार होटल का जिक्र किया गया है, जबकि बीकानेर में कोई फाइव स्टार होटल नहीं है। बीकानेर के सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि इस बारे में बीकानेर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर भोपाल पुलिस इस बारे में कोई रिपोर्ट देती है तो कार्रवाई में सहयोग किया जाएगा।
वाइफ स्वेप क्या है
कुछ दोस्त मिलकर अपनी पत्नियों को बदल लेते हैं। इस दौरान दूसरे शख्स की पत्नी के साथ भी अपनी पत्नी की तरह ही व्यवहार करता है। ये गैर कानूनी है और इस मामले में पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |