शादी के कार्ड देने जा रहे थे और आ गई मौत

शादी के कार्ड देने जा रहे थे और आ गई मौत

बीकानेर। गुरुवार सुबह चूरू जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई! यह हादसा नेशनल हाईवे 11 पर सुबह करीब 9 बजे हुआ! बीकानेर से रतनगढ़ की ओर आ रही एक वैन सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गई! हादसा इतना भीषण था कि वैन सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई! वहीं करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है!
शादी का कार्ड देने बीकानेर से रतनगढ़ जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार इस हादसे का शिकार अधिकांश लोग एक ही परिवार के हैं! 19 जनवरी को बीकानेर में शादी होनी है और इसी शादी का कार्ड रतनगढ़ देने सुबह रवाना हुए थे! इस बीच राजलदेसर-परसनेऊ के बीच नेशनल हाईवे 11 पर हादसा हो गया!
रतनगढ़ से बीकानेर जाने वाली बस से टकराई वैन
एक निजी यात्री बस रतनगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी और राजलदेसर के पास इसी बस से बीकानेर से आ रही वैन टकरा गई. दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत इतनी भीषण थी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है!

Join Whatsapp 26