Gold Silver

बीकानेर / एक ही घर से तीन बार की चोरी, अब आए पकड़ में, पूछताछ में खुलेंगे राज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एक ही घर से तीन बार चोरी करने वाले आरोपी अब पकड़ में आए है । पुलिस आरोपियों se पूछताछ कर रही है , पूछताछ में राज खुलेंगे। मामला लूणकरणसर थाना इलाक़े से जुड़ा हुआ है । पुलिस ने चोरी के प्रकरण को ट्रेस आऊट कर तीन आरोपीगण को गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी राहुल गंगपारिया पुत्र हीरालाल जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 35 लूणकरनसर , मौहम्मद पुत्र फारूक मौहम्मद जाति तेली मुसलमान उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 32 चक 277 आरडी लूणकरनसर, अखतर हुसैन उर्फ अमजद उर्फ अमलो पुत्र लालमोहम्मद जाति तेली मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला वार्ड नंबर 32 लूणकरनसर हाल चक 277 आरडी लूणकरनसर को गिरफ़्तार किया है ।

बता दें कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र डालचन्द राखेचा उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं. 26 लूनकरनसर पुलिस थाना लूनकरनसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।

Join Whatsapp 26