
200 किलो प्लास्टिक केरी बैग को जब्त किया






नागौर। प्लास्टिक बैन के बावजूद नागौर शहर के बाजार में अब भी धड़ल्ले से प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। नगर परिषद के ढीले रवैये के चलते दुकानदार प्लास्टिक केरी बैग काम में ले रहे है। जबकि कलेक्टर पीयुष समारिया ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके है। लेकिन फिर भी प्लास्टिक का उपयोग जारी है। ऐसे में एसडीएम सुनील पंवार नगर परिषद की टीम के साथ शहर के मुख्य बाजार पहुंचे। जहां 10 से अधिक दुकानों की सघन तलाशी ली गई। जिस पर कई दुकानों में प्लास्टिक केरी बैग पाए गए। एसडीएम ने तकरीबन 200 केरी बैग जब्त किए, साथ ही दुकानदारों को वॉर्निंग दी, कि भविष्य में केरी बैग का उपयोग न करें, वरना बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। एसडीएम और उनकी टीम जब बाजार में निरीक्षण के लिए पहुंची तो एक बारगी दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
एसडीएम जब कार्रवाई कर रहे थे तो दुकानदार ने कहा कि उनके पास जितना भी माल है वे सब सरकारी अप्रुड है, बिल भी है। लेकिन एसडीएम पंवार ने कहा कि कार्रवाई नियमानुसार ही की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है, इसको लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर जांच की जा रही है। इस दौरान नगर परिषद के स्वच्छता निरीक्षक अशोक कुमार, जमादार मुकेश व पप्पूराम चागरा आदि शामिल रहे


