Gold Silver

इस साल शादी के केवल 7 मुहूर्त, होटल रिसोर्ट फुल: राजस्थान में होंगी 2 लाख शादियां

जयपुर। फेस्टिवल सीजन पर बाजारों में रौनक है। दीपावली के बाद चातुर्मास खत्म होंगे और देवउठनी एकादशी पर 4 नवंबर से फिर शहनाइयां गूंजेंगी। ऐसे में चार महीने बाद शुरू होने वाले शादी सीजन के लिए विवाह स्थल सजने-संवरने लगे हैं। बाजार भी तैयार है।

यह मौका खास इसलिए है क्योंकि दो साल बाद देवउठनी एकादशी पर कोरोना की पाबंदियों के बिना शादियां होंगी। विवाह स्थलों से लेकर पंडित, बैंड-बाजे, घोड़ी, हलवाई सहित सब हाउसफुल है। देवउठनी एकादशी का अबूझ मुहूर्त भी है। इसलिए राजस्थान में 40 हजार से अधिक शादियां इसी दिन होंगी।

ज्योतिषाचार्य पं. दिनेश मिश्रा ने बताया कि नवंबर में 2 और दिसंबर में 5 यानी इस साल विवाह के कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अगले साल 14 जनवरी के बाद सावों की शुरुआत होगी। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल ने बताया कि इन 7 सावों में राज्य में 2 लाख से ज्यादा शादियां होंगी ।
नवंबर-दिसंबर के 7 सावों के लिए राज्य के 80% होटल रिसोर्ट्स बुक हैं। जयपुर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष – गजेंद्र लूनीवाल ने बताया कि राजस्थान में 15000 से अधिक होटल रिसोर्ट्स हैं। जयपुर में 1200 में से 60% शादियों के लिए बुक कराई जा चुकी हैं। जयपुर विवाह स्थल समिति के महामंत्री आलोक शर्मा व कोषाध्यक्ष गिरिराज खण्डेलवाल के मुताबिक देवउठनी के सावे के लिए प्रदेश के सभी 13000 विवाह स्थल बुक हैं। इनमें 900 से ज्यादा जयपुर जिले के हैं ।

अगले साल 15 जनवरी को पहला मुहूर्त इससे 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक विवाह कार्यों पर एक माह का विराम लगेगा। ज्योतिषविद् पं. दिनेश मिश्रा और ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि जब सूर्य धनु राशि में होते हैं, उस दौरान विवाह कार्य नहीं किए जाते हैं। 15 जनवरी से सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही विवाह की शुरुआत हो जाएगी।

Join Whatsapp 26