Gold Silver

फैक्ट्री के पास सड़क हादसा, एक गंभीर, बीकानेर रेफर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच-52 पर शनिवार दोपहर हाड फैक्ट्री के पास ट्रक की टक्कर से पिकअप ड्राइवर और उसमें बैठा एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायलों को घांघू की शहीद राजेश फगेड़िया हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर सजाद खान ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। पिकअप ड्राइवर मनोज कुमार की स्थिति गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया।

अस्पताल में भर्ती घायल जोगलिया राजलदेसर निवासी केशरी सिंह (46) ने बताया कि शनिवार को राजगढ़ तहसील के रामपुरा बेरी में अपने मामा के घर पिकअप से भैंस छोड़कर वापस आ रहे थे। पिकअप को जोगलिया राजलदेसर निवासी मनोज कुमार चला रहा था। एनएच-52 पर हाड फैक्ट्री के पास सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया, जबकि पिकअप में सवार लोग घायल हालत में सड़क पर पड़ रहे।

इसी दौरान घांघू की शहीद राजेश फगेड़िया हायर सेकेंडरी स्कूल का टीचर सजाद खान चूरू आ रहा था। घायलों को सड़क पर पड़ा देख सड़क से गुजर रहे निजी वाहनों को रोकने का प्रयास किया। तभी हरियाणा के फतेहाबाद निवासी संजीव गोयल और करनाल निवासी कमल शर्मा सालासर से वापस जा रहे थे। उनकी गाड़ी में दोनों घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने दोनों का इलाज किया। जहां जोगलिया निवासी मनोज कुमार की हालत गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी वार्ड में पहुंच गई।

Join Whatsapp 26