Gold Silver

शिक्षा मंत्री के गृह जिले में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह गड़बडाई, विद्यालयों में नहीं अध्यापक, आये दिन स्कूलों में तालाबंदी हो रही

बीकानेर। मालासर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे व्यताओं के रिक्त पदों को लेकर शुक्रवार स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल में काफी शिक्षकों के पद खाली है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। मालासर गांव के स्कूल के आगे धरना देकर प्रदर्शन करते विद्यार्थी एवं ग्रामीण व स्कूल के मुख्यद्वार पर लगता। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द रिक्त पूदे को नहीं भरा गया तो विद्यार्थियों के साथ सोमवार को कलक्ट्रेट के सामने धरना देंगे। तालाबंदी व धरना प्रदर्शन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामरख गोदारा, राजूराम गोदारा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सभी मुख्यालयों पर विद्यालय क्रमोन्नत की है। जिससे अध्यापकों की कमी हुई अध्यापकों के यहां से यह समस्या पैदा हुई है लेकिन खाजूवाला में 63 स्कूल बंद कर से संचालित करवाया गया है। अध्यापक लगाने अश्वासन कांग्रेस सरकार ने बिजली, तया प्रत्येक क्षेत्र में विकास प्रतापराम लावा, समीउल्ल खान महेंद्र सुधार, मालूराम सिद्धू मगाराम चाहर हीराराम चाहार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। मंडी 465 आरडी रानेर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री गोविंदराम से मिलकर गांव के राजकीय उच्च है। इसके अलावा कुछ माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर अध्यापक के लगाने का स्थानांतरण हो गया।
इस कारण ज्ञापन सौपा। इसके बाद मंत्री मेघवाल ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. उच्च शिक्षा को लेकर हमेशा कर से दूरभाष पर वार्ता की गंभीर है। पिछली सरकार ने इसमें खाजूवाला विधानसभा के सभी विद्यालयों में आगामी दस दी थी। इनमें से कुछ को फिर दिनों में रिक्त पदों पर स्कूल में 13 पद चल रहे रिक्त, मजबूरन दिया धरना जसरासर ग्राम मोरखाना की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। अब ग्रामीणों में कलक्ट्रेट कूच की अनुसार इस विद्यालय में लंबे समय से 13 पद रिक्त चल रहे हैं और विद्यालय कार्यरत है। उनमें एक सीसी अवकाश पर है। कुछ अध्यापकों को बीएलओ व अन्य काम भी दिया है जिससे विद्यार्थीयो की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। गत सत्र में 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम न्यून रहने से काफी विद्यार्थी टीसी भी कटवा चुके हैं। अभी स्कूल में 700 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विद्यालय में प्रधानाचार्य व एक उपप्रधानाचार्य दिया। इसके बाद मंत्री मेघवाल पानी शिक्षा स्वास्थ्य, सडक़ ने कहा कि खाजूवा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में किया है। मेघवाल ने कहा कि अध्यापकों की कमी है। इसको जिन विद्यालयों में अध्यापकों लेकर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री की कमी है। उनमें शीघ्र रिक्त को पत्र लिखकर अगत कराया पदों को भरा जाएगा। इस है। यदि आगामी 10 दिनों में पद दौरान अल्लारखा खान, अमीन नहीं भरे गए तो कार्यकर्ताओं के खान बलराम बेनीवाल साथ जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करने का आग्रह करेंगे। ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गौरतलब है कि विद्यालय में अध्ययनरत 500 से अधिकनी दी है। जानकारी के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए काफी शिक्षकों के पद खाली है। साथ इस सत्र में माध्यमिक शिक्षा विभाग विद्यालय में कला संकाय की स्वीकृति दे दी और कला संकाय में अध्ययन करने के लिए कक्षा 12 में रिकॉर्ड 70 से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन भी करवा दिया, लेकिन आधा सत्र बीतने के बाद भी कला संकाय के व्याख्याताओं के पद रिक्त है। ऐसे में का भविष्य अधर में है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य सुभाष नायक रामेश्वरलाल गोदारा, सुगनाराम नायक, भवर शर्मा, रामरख सिंवर, पोकरराम, राम नायक आसूराम ज्याणी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं ग्रामीण उपस्थित रहे। रूपसिंह, भवरसिंह, नेमाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे। शुक्रवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रह लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई सुध लेने नहीं आए। इससे ग्रामीणों अकोरित हो गए और सोमवार तक मांगे पूरी नहीं होने पर कलक्ट्रेट कूट करने दो एक पद लेवल वन दो पद अन्य रिक्त चल रहे है। ग्रामीणों ने रिक्त पदों को भरने की मांग पहले भी कई बार की लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इस पर गुरुवार को स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच शेरसिंह, सहित चार सेकंड ग्रेड, दो पद लेवल भगवानसिंह फौजी लूसिंह की दी।

रिक्त पदों से शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ाई
कम्प्यूटर अनुदेशक का एक पद लंबे समय से रिक्त है। ऐसे में विभिन्न विषयों का पूरा नहीं हो पा देकरक्षा अधिकारी लूणकरणसर को भेजा अपन में बताया कि वर्तमान में शाला में 21 ये पद रिक्त रहा है। संकायका पाठ्यक्रम सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद स्वीकृत है तथा मात्र का कोर्स पूर्ण नहीं हो पा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में सरपंच प्रतिनिधि शुभी नहीं हुआ है।स्कूल में पद विद्यालय विदेश में शिक्षकों के रिक्त न शिक्षक ही कार्यरत है। इसमें से भी इसको लेकर ग्रामीणों में रोप व्याप्त राधेश्याम भाद्र, पूर्व सरपंच विजय सहित हिन्दी साहित्य, इतिहास, शिक्षा विभाग के नाम जिलड़ाई हुई है। शिक्षक लगाने तथा है। एक लिपिक प्रतिनियुक्ति पर में शिक्षा विभाग व जनप्रतिनिधिये किसान यूनियन ओमप्रकाश भाद्र व्याख्याताओं के पद रिक्त है। वहीं प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा थ ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को जापन शिक्षकों की कमी से विभिन्न विषयों बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पेमाराम मेघवाल आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26