
बीकानेर / भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ब्लैकमेलिंग प्रकरण में एक ओर आरोपी गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत को एडिटेड अश्लील वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। सारस्वत ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये मांगने का मुकदमा बीछवाल थाने में दर्ज करवाया था। जिसमे बीछवाल पुलिस ने तीसरे आरोपी मनोज पुत्र मानाराम जाट, निवासी रिड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विदित रहे कि इस मामले में पहले दो आरोपी तहसील के गांव धनेरू निवासी लालाराम भाकर ओर लालचंद सारडा को गिरफ्तार किया था और अब जांच में रिड़ी निवासी मनोज भी शामिल पाए जाने पर उसे भी तीसरे मुलजिम के रूप में गिरफ्तार किया गया है।


