
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया






बीकानेर।खजांची मार्केट एसोशिएशन ने बीकानेर संभाग क्षत्रीय महा सभा के अध्यक्ष श्री करण प्रताप सिंह का जन्मदिन मनाया। खजांची मार्किट में आज युवा नेता व समाज सेवी करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष करण प्रताप सिंह का जन्मदिन खजांची मार्केट में केक काटकर मनाया गया । इस अवसर पे मार्केट अध्यक्ष शिव सिंह चिराणा , सचिव मनीष कामरा, राजीव अरोड़ा,प्रमोद खजांची, विक्रम सिंह बीका,योगेश पोपली, देवेंद्र सिंह , डूंगर सिंह, भूपेन्द्र मिढ़ा, अशरफ मुगल, सावर मल, मनीष फुलिया, जेठू भाटी,जैद , जावेद, आदि व्यपारियो ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


