Gold Silver

बीकानेर में बहू को रोज़ बेंत से पीट रहा था ससुर, महिला ने घटना का बनाया वीडियो, करवाई एफ़॰आई॰आर॰, ससुर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में बहू को रोज़ बेंत से ससुर पीट रहा था । आख़िरकार महिला ने घटना का वीडियो बना लिया । अब इस वीडियो के आधार पर ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना देर रात की ही है।कोटगेट पुलिस ने शुक्रवार दिन में बुजुर्ग ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि बहू ने ससुर और नंदोई के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।
यह है पूरा मामला
महिला का आरोप है कि आए दिन ससुर उसके साथ मारपीट करता है। इस पर उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया। महिला ने कहा ससुर उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। उधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि ससुर को घर से निकालने की कोशिश के कारण ऐसा हुआ। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को सुनकर मामले की छानबीन कर रही है। कोटगेट पुलिस के अनुसार हिरण बाजों का मोहल्ला निवासी कयामुद्दीन का अपनी बहू शहनाज से विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों ही आपस में एक दूसरे को घर से निकालने की कोशिश में लगे रहते थे। बीती रात आपस में दोनों में कहासुनी होने के बाद गुस्साए ससुर ने बहू की लोहे की छड़ से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद महिला ने अपने ससुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी हैं।

इनका कहना है :

महिला ने मामला दर्ज करवाया है, जिस पर जांच शुरू की गई है। ससुर ने भी आरोप लगाए हैं लेकिन FIR महिला ने ही करवाई है।
– प्रदीप चारण , कोटगेट थानाधिकारी, बीकानेर

Join Whatsapp 26