चेन लूट के मामले का खुलासा, बीकानेर सहित कई जिलों कर चुके है वारदात

चेन लूट के मामले का खुलासा, बीकानेर सहित कई जिलों कर चुके है वारदात

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस ने महिला से चेन लूट के मामले का खुलासा करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इससे पहले बीकानेर, जयपुर-किशनगढ़ में भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 7 अक्टूबर को कुचामन सिटी की न्यू कॉलोनी में रात दस बजे सूचना मिली कि प्रियंका पत्नी विनोद कोठारी की रास्ते जाते हुए अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने जबरन गले में पहनी सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग गए।

मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कुचामन सिटी में शहर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जिलिया टोल, लोसल, खुड, दुजोद, सावली, सावंली चोराया, गोकुलपुरा,रामु का बास, पिपराली चौराहा, झुंझुनूं बाइपास, कटराथल, दादीया, नवलगढ, मुकुन्दगढ़, घोडीवारा, बालाजी, दिगाल में देखते-देखते सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश की।

तकरीबन 250 सीसीटीवी फुटेज इस दौरान खंगाले गए। जिस पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों हितेश व निखिल की तलाश शुरु की गई। दोनों आरोपियों को जैसलमेर के सम के धोरों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किशनगढ़, जयपुर, बीकानेर में भी वारदातें करना कबूली हैं। दोनों आरोपी झुंझुनूं के रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों से लूट की गई चेन बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |