Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर / फर्जी मुक़दमें दर्ज करने वाली महिलाओं के खिलाफ होगी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है । महिलाओं के झूठे मुक़दमों पर अब महिला आयोग गम्भीर नज़र आ रहा है । महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ बीकानेर में है । ख़ास बातचीत में कहा पीड़ित महिलाओं को न्याय मिले हमारी यह प्राथमिकता है , लेकिन फर्जी मुक़दमें दर्ज करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि
राज्य में 451 मामलें फर्जी और झूठे पाए गए है। हमने एक नवाचार शुरू किया है जो मामलें पूरी तरह मनगढ़ंत है ,उन पर कार्रवाई होगी । ऐसे मुक़दमे महिला आयोग ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को भेज रहा है। उन्होंने बताया कि हमने SP को लिखा कि मामलों में जाँच कर कार्रवाई करें ।

Join Whatsapp 26