
ज़रूरत की खबर / बीकानेर में शुक्रवार को इन इलाक़ों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। दिवाली पूर्व विद्युत रखरखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 14 अक्टूबर शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घडसीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसन्त कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, सेक्टर बी. मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर सी.डी.एफ, मौसम विभाग के पास, मेघवालों की श्मशान, साहित्य एकेडमी के पास, बहानी की बाडी, भूतनाथ मंदिर के पास, चूंगी चौकी, सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दोपीर, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाडा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, सादुलगंज राज हवेली के पास पद्मिनी निवास के पास जीवन रक्षा हॉस्पिटल के पास आदि इलाकों में सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक तथा एस. बी. बी. जे. बैंक, फलेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन आदि क्षेत्रों में शाम 04:00 से 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।


