Gold Silver

चोरों ने फिर मचाया आतंक, एक साथ पांच दुकानों को बनाया निशाना

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के जंक्शन में शहीद भगत सिंह चौक के पास चोरों ने बुधवार रात 5 दुकानों को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घुसे और दुकानों से नकदी चोरी कर ली। इसके बाद छत के रास्ते ही फरार हो गए। गुरुवार सुबह दुकानदार दुकानों पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जंक्शन में शहीद भगत सिंह चौक के पास किसान बीज भंडार, सुरेंद्र पाल एंड सन्स, सिंगला क्लॉथ हाउस, राजस्थान बीज भंडार और अशोक कुमार सुरेंद्र पाल की दुकान है। बुधवार रात को इन दुकानों के संचालक रोजाना की तरह दुकानों पर ताला लगाकर घर चले गए। इसके बाद रात में चोर छत पर चढ़े और छत पर लगे लकड़ी और कैंची के गेट तोडक़र सीढिय़ों के जरिए दुकान में घुसे और नकदी चोरी कर फरार हो गए।
गुरुवार सुबह दुकानदारों को चोरी का पता चला तो शहीद भगत सिंह चौक के दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रात को प्रभावी गश्त करने की मांग उठाई। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना से हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार सिहाग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान एक दुकान की छत पर रखी लोहे की पाइप भी मिली। इस पाइप के जरिए गेट तोड़े गए।

Join Whatsapp 26