
बीकानेर / बस स्टैण्ड के पास जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, हज़ारों रुपए जप्त





पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बस स्टैण्ड के पास जुआ खेलते 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई । आरोपीगण के कब्जा से 37520 रुपये जुआ राशि व 52 ताश के पते भी ज़ब्त किए है ।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि को कस्बा नोखा में रोडवेज बस स्टैण्ड के पास ताश के पतों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए 6 व्यक्तियों तेजाराम पुत्र श्री शंकर लाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी श्यामजी हनुमानजी मंदिर के पास नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर, गणेश पुत्र सोहनलाल जाति भाट उम्र 32 साल निवासी भाटों का बास वार्ड नं. 19 नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर,. नथू खां पुत्र शेर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 44 साल निवासी पप्पू दूध डेयरी के पास, तहसील रोड नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर,. श्रवण राम पुत्र श्री देवाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी भादला पुलिस थाना पांचू, जिला बीकानेर, 5. मांगीलाल पुत्र श्री ईश्वर राम जाति ढोली उम्र 38 साल निवासी सामुदायिक भवन के पीछे नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर, 6. सुरेन्द्र लाल सोनी पुत्र श्री बंशीलाल जाति सोनी उम्र 48 साल निवासी बागडी गेस्ट हाउस के पीछे नोखा, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया व इनके कब्जा से 37,520 रूपये जुआ राशि व 52 ताश के पते जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।


