
बीकानेर / महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने दी धमकी, बोले- भंवरी देवी की तरह तुझे मारकर नहर में डाल देंगे, कार्यवाही नहीं हुई तो सीएम कार्यालय के सामने पीड़िता देगी धरना






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अपने साथ गलत काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने व कानून न्याय दिलाने की मांग को लेकर रेप पीडि़ता बेवा महिला पिछले 15 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी कार्यालय के सामने धरना लगाकर बैठी है। इसके बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण आहत होकर पीडि़ता ने बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। पीडि़ता को अब अन्य समाजसेवी महिलाओं का साथ तो मिलने लगा है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उम्मीद जारी है। दरअसल, मामला लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस बेवा महिला का आरोप है कि उसके जेठ के बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद 27 अगस्त 2022 को पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसका नंबर 276/2022 है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
इस दौरान पीडि़ता ने कई बार पुलिस थाने से लेकर उच्चाधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन कहीं पर उसे न्याय नहीं मिला। आखिरकार पीडि़ता अपने पुत्र के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी ऑफिस के सामने धरना लगाकर बैठ गई। इस धरने को बुधवार को 16 दिन हो गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। ऐसे में पीडि़ता ने बुधवार से भूख हड़ताल शुरू की है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी व उसके परिजन उसे धमकी दे रहे है कि भंवरी देवी की तरह तुझे मारकर नहर में डाल देंगे। पीडि़ता ने बताया कि मुल्जिम खुलेआम घुम रहा है और उसे व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण पीडि़ता अपने घर नहीं जा पा रही है। पीडि़ता ने बताया कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो जयपुर जाकर सीएम कार्यालय के सामने धरना लगाकर बैठेगी।


