
वसुंधरा राजे के विश्वास पात्र देवी सिंह भाटी पर संकट! , अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल कोलायत विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे!, मची हलचल






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । वसुंधरा राजे के विश्वास पात्र पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के घोर विरोधी केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से लोकसभा सांसद अर्जुनराम मेघवाल को ही पार्टी ने जॉइनिंग कमेटी का हेड बना दिया है।
बीजेपी जॉइनिंग कमेटी में अर्जुनराम मेघवाल के अलावा विधायक वासुदेव देवनानी सहित 4 से 5 नेता शामिल होंगे। यह कमेटी तय करेगी कोई नेता बीजेपी में शामिल होगा या नहीं। ऐसे में देवी सिंह भाटी को बीजेपी में जॉइनिंग के चांस अब बहुत कम हो गए हैं। क्योंकि अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल खुद उसी कोलायत विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, जहां से देवी सिंह भाटी पूर्व में बीजेपी से चुनाव लड़ते रहे हैं। 20-21 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोटा में बूथ सम्मेलन को संबोधित करने राजस्थान आ रहे हैं। इस दौरान जॉइनिंग की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं के नामों की लिस्ट पर जॉइनिंग कमेटी और पार्टी प्रदेश संगठन नड्डा से भी फाइनल मार्गदर्शन (गाइडेंस) लेंगे।
राजनीतिज्ञ बताते है कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में मगरे के शेर का कोई मुक़ाबला नहीं है । भले ही अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल खुद उसी कोलायत विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हो लेकिन जीतने के चांस ना के बराबर है । यहाँ त्रिकोणीय मुक़ाबला हो तो देवीसिंह भाटी ही बाज़ी मारेंगे ।


