
बीकानेर / एक व्यक्ति एक पद को लेकर हुई राजनीतिक नियुक्तियां, कार्यकर्ताओं में उठने लगे रोष के स्वर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सीएम पद के कसमकश के बीच हो रही राजनीतिक नियुक्तियों में भी एक व्यक्ति एक पद का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे दूसरे कार्यकर्ताओं में रोष के स्वर उठने लगे है। हालांकि वे अभी दबी जुबां में ही अपना आक्रोश जता रहे है,किन्तु इन नियुक्तियों ने कांगे्रेस को अपने कार्यकर्ताओं के संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। हालात यह है कि मंगलवार को सरकार की ओर से जिला नारी निकेतन की संभाग स्तरीय कमेटियां गठित की है। जिसमें संभागीय अध्यक्ष का दायित्व शशिकला राठौड़ को दिया गया है। जबकि एडवोकेट श्वेता कौशिक,श्रीमती प्रियंका गहलोत, शर्मिला पंचारिया, मेहनाज बानो को संभाग स्तरीय सदस्य नियुक्त किया गया है। इनमें से संभागीय अध्यक्ष पद पर आसीन हुई शशिकला राठौड़ इस सदस्य मनोनीत पार्षद भी है तो मेहनाज बानों नगर निगम में पार्षद है।इतना ही नहीं पूर्व में भी हुई राजनीतिक नियुक्तियों में ऐसे कई मामले सामने आएं है।


