
बीकानेर / शक के चलते अधेड़ के साथ मारपीट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर।जिले के गजनेर थाना इलाके में चोरी के शक में अधेड़ के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सीकर के बस स्टैंड डिपो के पीछे रहने वाला प्रकाश गांवों में घूमकर देशी दवा बेचता है।आज लगभग 1बजे वह अपनी दवाई बेचने के लिए गजनेर थाना इलाके के नायकों के मोहल्ले में पहुंचा था।इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने चोर समझकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। और उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इस दौरान प्रकाश लोगों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी। वहां मौजूद लोगों ने प्रकाश की जमकर पिटाई की। मारपीट में प्रकाश के सर,मुंह पर चोटें आई हैं इसके बाद लोगों ने गजनेर थाना पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची गजनेर थाना पुलिस ने प्रकाश को लोगों के चंगुल से छुड़वाया और थाने ले आए।


