
द्वारिका करवा चौथ स्पेशल केसर फीनी व मीठी मट्ठी के साथ






बीकानेर ।करवा चौथ के विशेष त्यौहार को अब मनाएं द्वारिका के स्पेशल केसर फीनी व मीठी मट्ठी के साथ । द्वारिका के निदेशक द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने बताया की करवा चौथ के विशेष पर्व हेतु विशेष केसर फिनी व मीठी मट्ठी तैयार की गई है । इसके अलावा इस पर्व के लिए स्पेशल बंगाली मिठाइयां शुद्ध देसी घी की मिठाइयां शुद्ध मावे से निर्मित मिठाइयां व प्रीमियम क्वालिटी की ड्राई फ्रूट मिठाईयां रानी बाजार स्थित द्वारिका मैं उपलब्ध है। द्वारिका प्रतिष्ठान अपनी उच्च गुणवत्ता सात्विकता के कारण बीकानेर वासियों में अपना विशेष स्थान रखता है।


