बीकानेर / गाड़ी में डालकर ले गए फिर बरसाई लाठियाँ, बर्छी से किए वार, हाथ की 2 अंगुलियां और कट गई हथेली

बीकानेर / गाड़ी में डालकर ले गए फिर बरसाई लाठियाँ, बर्छी से किए वार, हाथ की 2 अंगुलियां और कट गई हथेली

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । श्रीरीडूंगरगढ़ के गांव लखासर में संयुक्त खातेदारी वाले एक खेत के विवाद में एक जने का अपहरण कर उसके साथ बर्छा लाठी से मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। लखासर निवासी मदनसिंह ने इसी गांव के छैलूसिंह, विजेन्द्रसिंह, भगवानसिंह, भैरूसिंह, सुरेन्द्रसिंह राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका और भींवसिंह का संयुक्त खातेदारी खेत है जिसमें मौके पर दोनों का अपना अपना हिस्सा काबिज है। मंगलवार सुबह मदनसिंह अपने खेत गया तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया और भींव सिंह के खेत में ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ बछ और लाठियों से मारपीट की। मारपीट में उसके हाथ की 2 अंगुलियां और हथेली कट गई है। आरोपियों ने पैरों, पीठ आदि पर भी लाठियां बरसाई। पिटाई से मदनसिंह बेहोश हो गया तो आरोपी उसे मरा समझ कर उसके गले में पहना चांदी का मादलिया तोड़कर ले गये । पुलिस ने परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |