
बीकानेर / तेल-गैस कंपनियों ने किया बड़ा फैसला, अब इतने ही मिलेंगे घरेलु गैस सिलेंडर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अवैध रिफिलिंग की घटनाओं को रोकने और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बिक्री को बढ़ाने के लिए तेल-गैस कंपनियों ने बड़ा फैसला किया है। कंपनियों ने अब घरेलु उपयोग के सिलेंडर की राशनिंग करते हुए इसकी बिक्री को कंट्रोल किया है। कंपनियों ने हर परिवार को साल में केवल 15 घरेलु गैस सिलेंडर ही देने का निर्णय किया हैं। अगर इससे ज्यादा सिलेंडर किसी परिवार को जरूरत है तो उसे पहले अपनी एजेंसी को लिखित में देना होगा। ताकि डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी गैस कंपनी को बता सके।
आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) अधिकारियों की माने तो वर्तमान में सब्सिडी बंद होने के बाद से घरेलु गैस सिलेंडर की रिफिलिंग अनलिमिटेड कर दी थी। यानी कोई भी परिवार कितने भी सिलेंडर ले सकता था। इस छूट के बाद से कॉमर्शियल सेक्टर में इन घरेलु रसोई गैस का उपयोग बढ़ने लगा था। लोग अवैध तरीके से कॉमर्शियल सिलेंडर व गाड़ियों में अवैध रिफिलिंग का कारोबार करने लगे थे।


